
नाहन, 27 जून (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के नाहन में जिला योजना, विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता आज उद्योग, संसदीय मामले तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। हिमाचल प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप, विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी, विधायक नाहन अजय सोलंकी व अन्य सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक के अध्यक्ष एवं उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि आज की बैठक में जिला में चल रहे कार्यो की विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हिमाचल व जिला में विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। सभी विभागों ने अपने अपने लक्ष्य भी पुरे किये हैं और जिला में विकास कार्यों में और तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके इलावा पात्र लोगो को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और कोई भ्र्ष्टाचार इसमें न हो इसके लिए भी उपायुक्त को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन को मानसून के लिए पुख्ता तैयारी करने के लिए कहा। उन्होंने उपायुक्त को अपने स्तर पर सभी विभागों के साथ नियमित रूप से बैठक आयोजित करने के लिए कहा ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
