





गोरखपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं जिला प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने प्रेक्षागृह परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी द्वारा महापौर को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव अपने संबोधन में कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की परिकल्पना के कारण आयोजित हो रहे हैं। यह कार्यक्रम सभी के स्वयं की स्फूर्ति का ही परिणाम है जो आज पूरे देश में हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब देश का प्रत्येक नागरिक राष्ट्र प्रथम की नियति से कार्य करेगा तो राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि यहां पर उपस्थित बच्चों की ऊर्जा व सामर्थ्य से ही देश, प्रदेश तथा जनपद विकसित बनने में आगे बढ़ेगा। देश से बढ़कर कुछ नहीं है। प्रत्येक नागरिक को देश को आगे बढ़ाने के प्रति सोचना चाहिए और हम सब मिलकर ही देश को विकसित देश बनाने में प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के विजन को आगे बढ़ा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम एकमात्र कार्यक्रम नहीं है बल्कि तिरंगा व देश के प्रति भावनात्मक रूप से जुड़ने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से सभी को जुड़ना चाहिए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश व तिरंगा के प्रति भावनात्मक रूप से जुड़कर सम्मान करना है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक बौद्ध संग्रहालय सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
