Haryana

सिरसा के पंजुआना में जिला प्रशासन ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की शिकायतें सुनते एडीसी।

-एडीसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं; बस ठहराव की मांग तुरंत स्वीकार

सिरसा, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के सिरसा जिले के गांव पंजुआना में सोमवार को जिला प्रशासन ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) वीरेंद्र सहरावत ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने हरियाणवी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, और 15 से अधिक विभागों ने स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व समस्याओं का समाधान किया। कबड्डी मैच भी हुआ।

एडीसी वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से जानना व उनका समाधान करना है। कार्यक्रम में आई हर समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा और जो भी ग्राम पंचायत की मांग या समस्या होगी, उस पर गंभीरता से कार्यवाही होगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जो भी समस्या ग्रामीणों की ओर से लिखित रूप में कार्यक्रम में दी गई है, उनका प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस समस्या का समाधान प्रशासनिक स्तर पर होगा, उन्हें त्वरित किया जाएगा। जो समस्या ऊपरी स्तर की हैं, उनका भी समयबद्धता के साथ निवारण करवाया जाएगा।

कार्यक्रम में गांव के पढ़ने वाले युवाओं ने गांव में बस का ठहराव न होने की समस्या रखी। युवाओं का कहना था कि कई बार तो बस का इंतजार करके वापिस आ जाते हैं, जिससे हमारी पढ़ाई भी छूट जाती है। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने रोडवेज के अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि कल से बस का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। इस पर उपस्थित ग्रामीणों ने मौके पर ही समस्या के समाधान के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम में बहुत सी समस्या मकानों की मरम्मत को लेकर आई। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गांव में सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे के आधार पर पात्र परिवारों के मकान की मरम्मत की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। वहीं अतिरिक्त उपायुक्त ने हाल ही में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के पंजीकरण बारे उपस्थित महिलाओं से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी महिला योजना की पात्रता को पूरा करती है, वह अपना पंजीकरण जरूर करवाएं ताकि उसे योजना का लाभ मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top