Bihar

कटिहार में भारी बारिश का अलर्ट, जिला प्रशासन की अपील

कटिहार, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार और बिहार मौसम सेवा केन्द्र, पटना द्वारा कटिहार जिला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 5 अक्टूबर 2025 को भारी वर्षा, वज्रपात और 40-60 किमी/घंटा की गति से आँधी तूफान चलने की संभावना है।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थान पर रहें। पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर आधारभूत संरचना के नीचे शरण न लें और नदियों, तालाबों, नहरों या किसी भी जल स्रोत से दूर रहें।

खुले खेतों में वर्षा और वज्रपात के समय कृषि कार्य न करें और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। किसी भी आपात स्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना को तत्काल सूचना दें।

आपातकालीन संपर्क नंबर:

06452239025, 06452239026, 06452242400

जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top