
शिवपुरी, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले में किसानों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के तहत दलहन और तिलहन के मिनिकिट बीज का वितरण किया जा रहा है। केंद्र सरकार की मंशा है कि लघु और सीमांत किसान आगे बढ़े और अच्छे बीज का उपयोग करके फसल का उत्पादन बढ़ाएं। इसी उद्देश्य के तहत सरकार द्वारा किसानों को चार-चार किलो के दलहन और तिलहन के मिनिकिट के बीज निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेरोंना और गढ़ीबरोद में और पिछोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रीतम लोधी ने पिछोर में किसानों को मिनिकिट बीज का वितरण किया। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे। इस मौके पर किसानों को समझाइश दी जा रही है कि वह इन उन्नतशील बीजों का उपयोग कर फसलों के उत्पादन पर जोर दें।
शिवपुरी जनपद के एक किसान सोनू धाकड़ ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत उन्हें जो मिनिकिट बीज दिया गया है वह उसका उपयोग करेंगे और फसल उत्पादन बढ़ाएंगे।
कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसएस जाटव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के तहत दलहन और तिलहन के बीज प्रदान किए जा रहे हैं। यह बीज लघु और सीमांत किसानों को दिए जा रहे हैं। चार-चार किलो के मिनीकिट के बीज निशुल्क दिए जा रहे हैं जिससे किसान इनका उपयोग कर फसल उत्पादन बढ़ा सकें।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
