RAJASTHAN

केवी वायुसेना में एनसीसी ए सर्टिफिकेट का वितरण

jodhpur

जोधपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रंमाक 1 वायुसेना में एनसीसी ए सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कुल 19 कैडेट्स को ए सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

प्रमाण पत्रों का वितरण 4 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी जोधपुर के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन पुष्कर यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा, उप प्राचार्य मूल सिंह शेखावत, एनसीसी अधिकारी मुकेश कुमार सुथार, यूनिट से सार्जेंट पंकज कुमार, विद्यालय के शिक्षकवृन्द सहित समस्त विद्यार्थी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना विकसित करती है। उन्होंने सभी कैडेट्स को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह प्रमाण पत्र उनके करियर में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

विद्यालय के एनसीसी अधिकारी मुकेश कुमार सुथार ने बताया कि चयनित कुल 19 कैडेट्स ने दो वर्षों के दौरान एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर को पूर्ण करने के पश्चात आयोजित लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर यह एनसीसी ए सर्टिफिकेट प्राप्त किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top