
हरिद्वार, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महाकाल रामेश्वर धाम फिरोजपुर रुड़की एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच रुड़की के तत्वावधान में नगर निगम हाल रुड़की मेंऔषधि खीर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद महाराज ने शुभारंभ करते हुए कहा इसे जन स्वास्थ्य का कार्यक्रम बताया।
खीर वितरण आयोजन में औषधि खीर के निर्माता वरिष्ठ समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने औषधि खीर के बारे में जानकारी दी। उन्हाेंने कहा िकवर्ष भर में चंद्रमा शरद पूर्णिमा के दिन अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है। जिसकी शक्ति को जड़ी बूटियां से निर्मित खीर में समाहित करके अगले दिन खाली पेट सेवन कराया जाता है।
कार्यक्रम में हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अंकुश राज एडवोकेट, परशुराम सेवा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशीष एडवोकेट, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी देवेंद्र टिकोला, डॉ गोपाल राजू आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शांतरशाह गद्दी के गद्दी नशीन महंत जोगेंद्र दास ने की।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
