
सागर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे विशेष जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के तहत शुक्रवार को थाना सिविल लाइन, सागर द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह अभियान पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा, तथा सीएसपी मकरोनिया सागर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में संचालित हुआ। शासकीय हाई स्कूल पथरिया जाट एवं मिडिल स्कूल पथरिया जाट में पुलिस टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया।
विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई कि वे न स्वयं नशा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। नगर चौराहे एवं प्रमुख क्षेत्रों में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और नागरिकों के साथ मिलकर एक प्रभावशाली रैली निकाली गई, जिसमें समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, नगर के गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक अत्यंत प्रभावशाली और आवश्यक कदम बताया।
थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर द्वारा बच्चों को सरल और प्रभावशाली तरीके से यह बताया गया कि बच्चियाँ और बच्चे समाज में परिवर्तन के प्रमुख संवाहक हैं। विशेष रूप से बच्चियों की बात घर-परिवार और समाज में अधिक गंभीरता से सुनी जाती है, अतः वे अपने घर, मोहल्ले, और आस-पड़ोस को नशे से मुक्त करने में पुलिस की “जन-जागरूकता दूत” (Ambassador) की भूमिका निभा सकती हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
