CRIME

शराब पार्टी में विवाद : घायल गार्ड की उपचार के दौरान मौत

मृतक गार्ड का फाइल फोटो

पत्नी का आरोप उधार दिया पैसा मांगने पर मार डाला मेरे पति को

झांसी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सदर बाजार थाना क्षेत्र में दो लोगों के बीच पार्टी मनाने के दौरान विवाद हो गया बात इतनी बढ़ गई कि एक ने दूसरे पर बुरी तरह हमला करते हुए उसकी बेरहमी से मारपीट कर दी ,जिसकी वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गया, घायल अवस्था में परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी ने आरोपी के लिए फांसी की मांग की है।

थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर प्रजापति मोहल्ले में नरेश अहिरवार उर्फ पप्पन (36) अपने परिवार के साथ रहता था वह झांसी यूनिवर्सिटी में प्राइवेट गार्ड की नौकरी करता था। रक्षाबंधन के दूसरे दिन रविवार को अवकाश के कारण वह क्षेत्र में रहने वाले अमित उर्फ गोलू के साथ क्षेत्र में बने कुएं पर पार्टी कर रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई की अमित उर्फ गोलू ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी जिसकी वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में वह किसी तरह अपने घर पहुंचा और परिजनों को सासें रुकने की बात कही जिस पर परिजन उसे लेकर तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचे यहाँ पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन की और मृतक नरेश के बड़े भाई महेंद्र कुमार की तहरीर पर अमित उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया तथा जुर्म से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने सोमवार को नरेश का पोस्टमार्टम करा कर उसका शव परिजनों को सौंप दिया।परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। इस प्रकरण में नरेश की पत्नी अंजना ने एक चौंकाने वाला ब्यान दिया है उसका आरोप है कि उसके पति नरेश ने अमित उर्फ गोलू को उधार पर कुछ रुपए दिए थे जिसको वह अमित से मांग रहे थे और उस दिन भी उसने अमित से अपना पैसा मांगा जिसको लेकर यह विवाद हुआ और फिर अमित ने नरेश के साथ मारपीट की जिसकी वजह से वह बुरी तरह घायल हो गया और फिर मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरेश की पत्नी की मांग है कि जैसा उसके पति के साथ हुआ है वैसा ही आरोपी के साथ हो और उसे फांसी की सजा मिले । आपको बताते चलें कि नरेश अपने पीछे अपने दो बेटे विहान 4 वर्ष और कार्तिक 5 वर्ष को छोड़ गए हैं, इसके साथ ही उनके परिवार में उनके दो बड़े भाई और एक विधवा मां भी है सभी लोग एक साथ एक ही घर में रहते है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top