Uttar Pradesh

किन्नर समाज और ग्रामीणों के बीच विवाद गहराया, पंचायत विफल व थाने में हंगामा

किन्नर पंचायत

उरई, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्राम बाबली में किन्नर समाज और स्थानीय ग्रामीणों के बीच लंबे समय से चल रहा तनाव शनिवार को एक बड़े विवाद में बदल गया। एक पंचायत बुलाए जाने के बावजूद मामले का समाधान नहीं निकल सका और स्थिति इतनी विस्फोटक हो गई कि मामला थाने तक पहुंच गया, जहाँ दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ।

ग्रामीणों का मुख्य आरोप है कि एक किन्नर मौसम और उसके परिजन अक्सर गाँव के लोगों पर झूठे छेड़छाड़ के आरोप लगाकर उन्हें परेशान करते हैं और उनसे पैसे वसूलते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, यह एक रोजाना का विषय बन गया है।

इस समस्या के समाधान के लिए, ग्रामीण वंशु, सौरभ, प्रशांत और भोलू आदि ने किन्नर समाज के साथ एक पंचायत के आयोजन का फैसला किया। पंचायत में किन्नर समाज की ओर से उनकी गुरु रेखा और उनके सहयोगी नेहा व पूजा उपस्थित हुईं।

पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें रखीं। हालाँकि, बातचीत के दौरान ही स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। विवाद तब और बढ़ गया जब मौसम की भतीजी ने अपने कपड़े फाड़े और सीधे कुठौंद थाना पहुँचकर गाँव के युवकों राहुल, कन्हैया और सनी पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया।

इस घटना से नाराज होकर ग्रामीणों का एक बड़ा समूह थाने पहुँच गया। उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण राय के सामने अपना पक्ष रखा और मौसम व उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की माँग की। इस दौरान थाना परिसर में हंगामा हो गया और स्थिति लगभग अनियंत्रित हो गई।

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से शिकायत की कि मौसम किन्नर और उसके परिजन अक्सर अपनी महिला परिजनों (बहन-बेटियों) को आगे करके झूठे मामले दर्ज करवाते हैं, जिससे पूरा गाँव भय और परेशानी में जी रहा है। इसी क्रम में, ग्राम बाबली की एक महिला लक्ष्मी देवी ने भी मौसम के परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि मौसम के रिश्तेदार कमलेश पुत्र नेकराम और अभिषेक पुत्र कमलेश ने उनके साथ छेड़छाड़ की और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई। इन सभी घटनाओं के बीच, पंचायत में मौजूद किन्नर समाज की गुरु रेखा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि मौसम और उसके परिजनों का आचरण अनुचित है और यह पूरे किन्नर समाज की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचा रहा है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि मौसम को उसके कृत्यों के लिए किन्नर समाज से बेदखल कर दिया जाएगा।

फिलहाल मामला थाने में है और पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण राय ने स्थिति को शांत करने का आश्वासन दिया है और कहा कि सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है। किसी भी पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई तथ्यों की पुष्टि के बाद ही की जाएगी। गाँव में अभी भी तनाव बना हुआ है और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top