
मीरजापुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । अहरौरा नगर के पट्टी कला मोहल्ले में लगभग तीन करोड़ अट्ठाइस लाख रुपये की लागत से बन रहे पार्क के निर्माण कार्य पर गुरुवार शाम नगर पालिका के सभासदों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सभासदों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने काम को रुकवा दिया।
सभासदों ने आरोप लगाया कि निर्माण में दोयम दर्जे की ईंट और बालू का उपयोग हो रहा है, सीमेंट की मात्रा मानक के अनुसार नहीं डाली जा रही है और स्टील की क्वालिटी भी कमजोर है। इतना ही नहीं, जिस स्थान पर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है, वहां पहले से ही कूड़े का ढेर लगा था, जिसे हटाए बिना ही काम शुरू कर दिया गया।
सभासद कुमार आनंद ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत यह पार्क बनाया जा रहा है, लेकिन गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि घटिया निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से सभासद कुमार आनंद, प्रेम केसरी, विकास सोनकर, संदेश सोनकर, बिनोद चौहान, गुलशन बीबी सहित अन्य लोग शामिल रहे।
इस मामले में उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। नगर पालिका प्रशासन ने कहा है कि निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी और मानक के अनुसार ही पार्क का निर्माण पूरा कराया जाएगा।
विधायक बोले, घटिया काम बर्दाश्त नहीं
इस बीच क्षेत्रीय विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पार्क का निर्माण जनता की सुविधा और बच्चों के मनोरंजन के लिए कराया जा रहा है। इसमें किसी तरह की लापरवाही या घटिया निर्माण स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि काम की जांच कराई जाए और मानक के अनुरूप ही निर्माण कराया जाए।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
