Uttar Pradesh

श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की संचालित दो सिद्धपीठ मंदिरों का विवाद डीएम-एसएसपी की चौखट तक पहुंचा

काली माता मंदिर के मुख्य महंत सज्जन गिरि व श्री नौ देवी काली माता जी मंदिर लालबाग के मुख्य महंत राम गिरी

– श्री काली माता मंदिर व श्री नौ देवी काली माता मंदिर के महंतों का एक-दूसरे पर प्रत्यारोप

– काली माता मंदिर लालबाग के मामले में शिकायती पत्र मिला है, जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी : एसपी सिटी

मुरादाबाद, 20 जून (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र के लालबाग स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री काली माता मंदिर में गद्दी का विवाद फिर शुरु हो गया है, जो जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की चौखट तक पहुंच गया है।

श्री काली माता मंदिर के समीप श्री नौ देवी काली माता मंदिर भी स्थित है। दोनों प्राचीन सिद्धपीठ मंदिरों का संचालन श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा द्वारा किया जाता है। दोनों मंदिर के महंत जूना अखाड़े से जुड़े हुए हैं। मंदिर के समीप रहने वाले लोगों ने आज डीएम और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर श्री काली माता मंदिर के महंत पर मंदिर परिसर में किए जा रहे अमर्यादित कार्यों और दान में दिए जा रहे रुपयों में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए। दोनों पक्षों ने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि काली माता मंदिर लालबाग के मामले में शिकायती पत्र मिला है, जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

मुगलपुरा क्षेत्र के लालबाग निवासी राजा प्रजापति, नितिश, गोकुल, सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल के नाम दिए शिकायती पत्र में मोहल्ला लालबाग रामगंगा टीले पर स्थित श्री काली माता मंदिर के महंत सज्जन गिरी पर मंदिर परिसर में किए जा रहे अमर्यादित कार्यों और दान में दिए जा रहे रुपयों में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं। पिछले छह-सात साल से मंदिर का बिजली का बिल जमा नहीं किया गया है। शिकायती पत्र में बताया है कि काली माता मंदिर जो पंचदशनाम जूना अखाड़े की संस्था है। जिसकी सम्पत्ति कोई नहीं ले सकता है। कई वर्ष पहले भी दोनों मंदिर के महंत के बीच विवाद बढ़ा था। जिसके बाद जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सभापति व संरक्षक तक पहुंचा था।

वहीं, काली माता मंदिर के मुख्य महंत सज्जन गिरि ने आज बैठक कर बताया कि भक्तों द्वारा मंदिर निर्माण के लिए सरिया आदि सामान दिया गया था। उनका आरोप है कि राम गिरी ने मंदिर से निकलवा कर अपने घर निर्माण के लिए भेज दिया। महंत का आरोप है कि राम गिरी पिछले कई वर्षों से मंदिर में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं, जो एक नागा साधु के नियम के विरुद्ध है। इस मौके पर सतगिरी, नीलगिरी, भूरे पुजारी, दिनेश पुजारी आदि लोग मौजूद रहे।

–सज्जन गिरी मेरे मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं : महंत रामगिरिप्राचीन सिद्धपीठ श्री नौ देवी काली माता जी मंदिर लालबाग के मुख्य महंत राम गिरी ने बताया कि श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े द्वारा दोनों ही मंदिरों की व्यवस्था अलग-अलग रजिस्टर्ड कागज से की गई है। सज्जन गिरी कई महीनों से मेरे मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। 10 दिन पहले जब मैं बाहर गया था तब सज्जन गिरी ने मेरे मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने एआई के जरिए मेरा फर्जी फोटो बनाकर बदनाम करने के लिए वायरल किया। इसके लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र भी दिया गया है। अखाड़े को सूचना दे दी गई है। अब अखाड़े से ही फैसला होगा।

–मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं : सज्जन गिरिप्राचीन सिद्धपीठ काली माता मंदिर लालबाग के महंत सज्जन गिरि ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं। गायों के ऊपर हर महीने एक लाख रुपये खर्च होते हैं। रोज कर्मचारी मंदिर में काम करते हैं। मंदिर में दान में दिए जा रहे रुपयों का पूरा हिसाब है। मेरे ऊपर आरोप लगाने वाले खुद मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top