
धमतरी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । धमतरी जिले के ग्राम पंचायत कोर्रा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान शिशु की मौत का गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाॅफ धनेश्वरी नेताम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं अस्पताल प्रभारी ने घटना को मानवीय त्रुटि बताते हुए उच्च अधिकारियों से जांच और कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि 16 अगस्त रविवार की रात लगभग नौ बजे ग्राम सेमरा (सि) निवासी चंद्रहास देवांगन उर्फ लल्ला की पत्नी गायत्री देवांगन को प्रसव के लिए कुरुद विकासखंड अंतर्गत कोर्रा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। स्वजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान नर्स ने न अप्रशिक्षित सफाईकर्मी से प्रसव कार्य कराया। साथ ही समय पर दवा और इंजेक्शन नहीं दिए जाने से शिशु की मौत हो गई।
पीड़ित चंद्रहास देवांगन ने शनिवार को इस संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी से लिखित शिकायत कर नर्सिंग स्टाॅफ को ड्यूटी से हटाने और वेतन रोकने की मांग की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि शादी के तीन साल बाद उन्हें संतान सुख मिलने वाला था, लेकिन लापरवाही के कारण शिशु की मौत हो गई। घटना के बाद प्रसूता गायत्री देवांगन सदमे में है और परिवारजन आक्रोशित हैं। हालांकि नर्सिंग स्टाफ ने लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोर्रा के प्रभारी युगल किशोर साहू ने कहा कि बच्चे की मौत मानवीय त्रुटि हो सकती है, लेकिन लापरवाही की जांच कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ यूएल कौशिक ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है, दोषी पाए जाने पर संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, विभागीय जांच जारी है और स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। मालूम हो कि इस मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित पक्ष के घर गई थी और घटना के बार में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
