
हरिद्वार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । धनौरी पी.जी. कॉलेज में सोमवार को बीएससी चौथे सेमेस्टर के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने गणित विषय में जानबूझकर उन्हें फेल कर दिया है। यही नहीं, इसी विषय में उन्हें तीसरे सेमेस्टर में भी फेल किया गया था, जिससे उनके भविष्य पर गंभीर संकट मंडरा रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कॉलेज परिसर में जोरदार नारेबाजी की और निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। छात्रों का कहना है कि यह शिक्षा प्रणाली में गहराई तक फैले पक्षपात और लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है।
छात्रों के मुताबिक, वे लगातार मेहनत कर रहे हैं, फिर भी एक ही विषय में बार-बार फेल दिखाया जाना उनकी मेहनत और आत्मसम्मान का अपमान है। उन्होंने विश्वविद्यालय से तत्काल पुनर्मूल्यांकन कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उनकी तीन सूत्रीय मांग जिसमें निष्पक्ष जांच कमेटी गठित करने, फेल किए गए छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन कराने तथा छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय न हो, समय पर परिणाम सुधारे जाने की मांग की है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलन को जिला स्तर पर फैलाया जाएगा और उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की जाएगी।
विरोध प्रदर्शन में सार्थक, तस्मिया, आरजू, त्रिप्ती, रिया, सालिया, सानिया, आर्यन, आदित्य, निशांत, आरती, सत्यम, काकुल आदि अनेक छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
