
भागलपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक नवगछिया सुश्री प्रेरणा कुमार द्वारा उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह के साथ 153- गोपालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाया गया डिस्पैच सेंटर इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया का गहन निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां वाहन पार्किंग स्थल, डिस्पैच काउंटर एवं एवं वीवीपीएटी के रखरखाव के लिए चिन्हित कमरों का अवलोकन किया तथा वहां उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को ईवीएम एवं भीभीपेट के उचित रखरखाव का निर्देश दिया। वहीं 156- भागलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से 156- भागलपुर विधानसभा के ईवीएम, भीभीपेट वेयरहाउस तथा डिस्पैच सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी का निरीक्षण किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
