
रांची, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) रांची जिला समिति की ओर से सोमवार को अल्बर्ट एक्का चौक के पास सोमवार को आमजनों के बीच दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म के प्रसाद का पैकेट का वितरित किया गया।
झामुमो रांची के जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम ने कहा कि गुरूजी पूरा जीवन संघर्ष और समाज की सेवा को समर्पित रहा। उन्होंने हमेशा वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद की। उनका संघर्ष हमारे लिए अनुकरणीय है, जो हमसबों के लिए जीवनभर प्रेरणा देता रहेगा। उसी भावना के साथ श्राद्धकर्म का प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
प्रसाद वितरण कार्यक्रम में झामुमो के कई केंद्रीय और जिला पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य अश्विनी शर्मा और पवन जेडीया, जिला संयोजक मंडली सदस्य डॉ. हेमलाल मेहता, धर्मेंद्र सिंह, नयनतारा उरांव, बीरू तिर्की, झब्बूलाल महतो, सोनू मुंडा, समनूर मंसूरी और अंतू तिर्की सहित अन्य शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
