Uttar Pradesh

प्रदूषण और खराब जीवनशैली से बढ़ रही फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां : डॉ गौरव अग्रवाल

चिकित्सकगण

प्रयागराज, 15 जून (Udaipur Kiran) । आजकल बढ़ते प्रदूषण, धूम्रपान, और खराब जीवनशैली के कारण फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, अस्थमा, लंग डिजीज और फेफड़ों के कैंसर जैसी समस्याओं से पीड़ित मरीजों के लिए सांस लेना एक बड़ी चुनौती बन जाता है।

यह बातें इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में रविवार को आयोजित एक वैज्ञानिक संगोष्ठी में वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव अग्रवाल, निदेशक होलिस्टिक चेस्ट केयर ने पलमोनरी रिहैब्लिशन बेयाण्ड मेडिकेशन पर अपने व्याख्यान में कही। उन्होंने बताया कि ऐसे में, पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन एक ऐसा इलाज है जो इन रोगियों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह ट्रीटमेंट एक्सरसाइज, श्वसन तकनीक, आहार और मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस करता है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मरीजों की सांस लेने की क्षमता को बढ़ाना और एनर्जी के लेवल में सुधार करना है। खासकर उन लोगों के लिए यह जीवन रक्षक हो सकता है, जिन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है।

डॉ गौरव ने बताया कि पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन एक प्रोग्राम है जिसमें मरीजों की शारीरिक क्षमता बढ़ाने पर गौर किया जाता है। एक्सरसाइज प्रोग्राम में उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता बढ़ाने पर फोकस होता है। श्वसन तकनीक में मरीजों की सांस लेने की क्षमता में सुधार किया जाता है, जिससे ऑक्सीजन का इस्तेमाल ज्यादा असरदार तरीके से हो पाता है। डॉ0 गौरव अग्रवाल ने कहा कि क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी), फेफड़ों की एक समस्या है, जिसमें सांस लेना कठिन हो जाता है। ऐसे में इस इलाज की जरूरत होती है। फेफड़ों का फाइब्रोसिस होने पर भी इसकी जरूरत होती है। लंबे समय तक प्रदूषण में रहने से फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है। तब इस का इस्तेमाल किया जाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एएमए अध्यक्ष डॉ जेवी राय ने किया। एएमए अध्यक्ष ने वक्ता को स्मृति चिंन्ह एवं चेयरपर्सन डॉ अशीष टण्डन, डॉ संजीव सिंह, डॉ दयानन्द केसरवानी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वैज्ञानिक सचिव डॉ अनुभा श्रीवास्तव ने संगोष्ठी का संचालन तथा एएमए सचिव डॉ आशुतोष गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। संगोष्ठी में डॉ कमल सिंह, डॉ अशोक कुमार मिश्रा, डॉ अशोक अग्रवाल, डॉ सुजीत सिंह, डॉ सुबोध जैन, डॉ राजेश मौर्या, डॉ अनूप चौहान, डॉ सुभाष चन्द्र वर्मा, डॉ अतुल दूबे, डॉ अभिनव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top