Delhi

बाबरपुर में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों पर चर्चा

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । संगठन सृजन अभियान के तहत शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने की।

देवेंद्र यादव ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सहयोग से शुरु किए गए प्रशिक्षण शिविर तीन सेशन में होंगे। प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस का विजन, कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास और दूसरे सेशन में बूथ, मंडलम, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों और तीसरे सेशन में चुनाव के समय पार्टी और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों और कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन भी मौजूद रहे थे।

देवेंद्र यादव ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का पहला पड़ाव दिल्ली के प्रभारी काजी निजामुद्दीन के नेतृत्व में सफलता के साथ पूरा किया और दूसरे पड़ाव में उनके निर्देशानुसार संगठन सृजन अभियान के तहत सभी जिलों में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत आज से हुई है। संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा और जिला आर्ब्जवरों ने जिस तरह जमीनी स्तर तक पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों से मिलकर पार्टी को संगठित करने का काम किया उससे संगठन को मजबूती मिली है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि बाबरपुर जिला कांग्रेस के कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष भी मौजूद है, ताकि आने वाले समय में अपने जिला में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन परम्परागत कांग्रेस विचारधारा के अनुसार कर सकें।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद यहां से प्रशिक्षण लेकर कार्यकर्ता कांग्रेस के इतिहास, परम्परा, आदर्शों और विचारधारा के साथ बेहतर देश और समाज का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में योगदान देंगे।

देवेंद्र यादव ने कहा कि जिला प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण लेने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आयोजित होने वाले संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण देने का काम करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top