Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू में शोध लेखन पर हुई चर्चा

शोध लेखन की संरचना, मौलिकता, नैतिक मानक व स्पष्टता के महत्व पर विस्तार से होना चाहिए चर्चा

कानपुर,13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज की तरफ से दिक्षोत्सव-2025 (40वें दीक्षांत सप्ताह) के तहत “द साइंस ऑफ राइटिंग अ गुड रिसर्च आर्टिकल” विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन एसबीएस मिनी ऑडिटोरियम में किया गया। यह जानकारी शनिवार को कार्यक्रम के बतौर मुख्य संरक्षक व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रो. कांतेश बलानी, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, सामग्री विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग, आईआईटी कानपुर ने व्याख्यान प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत संबोधन से हुआ उसके बाद उपनिदेशक डॉ. अंजु दीक्षित ने मुख्य अतिथि एवं वक्ता का अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा कि अपने व्याख्यान में प्रो. बलानी ने शोध लेखन की संरचना, मौलिकता, नैतिक मानकों तथा स्पष्टता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाले शोध लेख तैयार करने की आवश्यक विधियों एवं व्यवहारिक सुझावों को साझा करते हुए युवाओं को शैक्षणिक लेखन की बारीकियों से अवगत कराया। साथ ही, उन्होंने शोध प्रकाशन के उभरते रुझानों पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि व्याख्यान के पश्चात आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से अपने प्रश्न रखे और विशेषज्ञ से मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. अंजु दीक्षित द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करने के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने कुलपति, विशिष्ट वक्ता, आयोजकों और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर डॉ. नमिता तिवारी, डीन, अनुसंधान एवं विकास (सीएसजेएमयू), तथा स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के संकाय सदस्य, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top