Uttrakhand

क्षेत्र पंचायत चिन्याली सौड़  की प्रथम बैठक में समस्याओं पर चर्चा

चिन्यालीसौड़ : क्षेत्र पंचायत चिन्याली सौड़  की प्रथम बैठक संपन्न

उत्तरकाशी, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रमुख रणबीर सिंह महंत की अध्यक्षता में क्षेत्रपंचायत की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत सभी क्षेत्रपंचायत सदस्यों एवं अधिकारियों के परिचय कार्यक्रम से हुई।

गुरुवार को हुई क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में प्रमुख महंत ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपनी परिसंपत्तियों एवं विभागीय डाटा अगली बैठक में लिखित रूप से प्रस्तुत करें।

सत्र के दौरान क्षेत्रपंचायत सदस्य गणेश नौटियाल ने हाल ही में टिपरी दशगी क्षेत्र में भूस्खलन से मरी बकरियों के मुआवजे का मुद्दा उठाया। इस पर तहसीलदार अरपिता गरखवाल ने बताया कि बकरियों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट न होने से नियमानुसार मुआवजा स्वीकृत नहीं हो सका।

इसी बीच कई क्षेत्रपंचायत सदस्यों ने तहसीलदार पर समय पर पीट्वंटी परपत्र पर हस्ताक्षर न करने का मुद्दा भी उठाया। बैठक में बिजली, पानी और सड़कों की समस्याएँ प्रमुख रूप से छाई रहीं।

इस अवसर पर जेष्ठ प्रमुख सुमित्रा असवाल, कनिष्ठ प्रमुख भानुप्रिया थपलियाल, विकासखण्ड अधिकारी दलबीर असवाल, सहायक खण्ड विकास अधिकारी अमन बिष्ट, एडीओ पंचायत प्रताप सिंह चौहान, क्षेत्रपंचायत सदस्य रेबती पंवार, शुभम नेगी, शुभम पंवार, शैलेन्द्र लाल सहित लोक निर्माण, पीएमजीएसवाई, सिंचाई एवं जल संस्थान विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top