Jammu & Kashmir

बसोहली महोत्सव-2025 की तैयारियों पर हुई चर्चा

Discussion held on preparations for Basohli Mahotsav-2025

कठुआ/बसोहली 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । बसोहली महोत्सव-2025 को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। रामलीला क्लब बसोहली में एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें डिविजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार, डीसी कठुआ राकेश मिन्हास, एसीबी निदेशक शक्ति पाठक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस बैठक में स्थानीय लोगों ने महोत्सव को भव्य और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए अपने सुझाव साझा किए। इस अवसर पर स्थानीय कला, संस्कृति, हस्तशिल्प और पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि इस बार का बसोहली महोत्सव एक बड़े सांस्कृतिक आयोजन के रूप में मनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र की पहचान बढ़ेगी और स्थानीय रोजगार व पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top