Uttrakhand

वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की बैठक में सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं अन्य।

नैनीताल, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की ओर से वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालयों में उनके लिए सुविधाएं बढ़ाने, नगर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पार्क विकसित करने, मार्गों और आंतरिक सड़कों को सुगम बनाने और आवागमन के दौरान आने वाली असुविधाओं को दूर और बुजुर्गों के लिए समुचित और सुविधा युक्त वातावरण तैयार करने पर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में लिए गये निर्णयों को वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा और कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है और इससे उन्हें राहत और सम्मानजनक वातावरण मिलने की उम्मीद जताई गयी है। बैठक में वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष भास्कर पांडे, उपाध्यक्ष शांति मेहरा एवं नवीन वर्मा, विधायक सरिता आर्य, एडीएम शैलेंद्र नेगी, पुलिस अधीक्षक-अपराध जगदीश चंद्र, एसडीएम नवाजिश खलीक, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी मो. चांद, नगर पालिका नैनीताल के अधिशासी अधिकारी रोहताश शर्मा, जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, भारत मेहरा, भूपेंद्र बिष्ट, विकास जोशी, अरविंद पडियार, संतोष कुमार, आनंद बिष्ट, भगवत रावत, मनोज साह जगाती, तारा राणा और संतोष साह सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top