Jharkhand

मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों के प्रति मिथक दूर करने पर हुई चर्चा

कार्यशाला में शामिल लोग

रामगढ़, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले के बेस्ट बोकारो टाटा स्टील ऑफिस में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। टाटा मेन हॉस्पिटल के वरिष्ठ रजिस्ट्रार डॉ सुदक्षिणा शर्मा और डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस संवाद में कार्यस्थल से संबंधित मानसिक तनाव उत्पन्न करने वाली चुनौतियों, प्रभावी आत्म-देखभाल रणनीतियों और समर्थन की आवश्यकता के संकेतों पर चर्चा की गई।

इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों के प्रति मौजूद मिथक और जागरूकता की कमी को दूर करने पर चर्चा हुई। साथ ही ऐसा वातावरण बनाने की अनुशंसा की गई जहां कार्य-जीवन असंतुलन और आलोचना के डर जैसी समस्याओं का सक्रिय रूप से समाधान किया जा सके। कर्मचारियों को छोटे ब्रेक लेने, सजग रहने और स्वस्थ आदतों को अपनाने जैसे व्यावहारिक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

वहीं प्रबंधकों को यह याद दिलाया गया कि वे सामान्य बातचीत और परामर्श के माध्यम से सहायक वातावरण बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम को मजहर अली, चीफ, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स और टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन के वेलनेस कमिटी के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top