Haryana

हिसार : रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स फेडरेशन की बैठक में मांगों पर चर्चा

रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स फेडरेशन के सदस्य बैठक करते हुए।

प्रो. पीपी तनेजा बने सचिव, कई विषयों पर की चर्चा

हिसार, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स फेडरेशन

(आरसीपीटीएफ), हिसार जोन की बैठक दयानंद पीजी

कॉलेज में हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम

का शुभारंभ किया।

बैठक की अध्यक्षता भूतपूर्व प्राचार्य डॉ. सुभाष शर्मा और फेडरेशन के राज्य

अध्यक्ष प्रो. दिले राम चौधरी ने संयुक्त रूप से की जबकि प्रो. सुनीता भार्गव ने संचालन

किया। बैठक की शुरुआत शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में इंकलाब जिंदाबाद

के नारों के साथ हुई। साथ ही, एचसीटीयू के पूर्व अध्यक्ष, स्वर्गीय प्रो. दलबीर खरब

को श्रद्धांजलि दी गई। आरसीपीटीएफ हिसार जोन के अध्यक्ष डॉ. आरके कौशिक ने अपनी रिपोर्ट

प्रस्तुत की। इसके बाद सर्वसम्मति से जोन के रिक्त पदों के लिए नए पदाधिकारियों का

चुनाव हुआ, जिसमें डॉ. बीआर शर्मा को उपाध्यक्ष और प्रो. पीपी तनेजा को सचिव नियुक्त

किया गया।

फेडरेशन के महासचिव प्रो. पीआर त्यागी ने साेमवार काे राज्य स्तरीय गतिविधियों की जानकारी

दी और प्रमुख लंबित मांगों पर प्रकाश डाला। इनमें सरकारी खजाने से पेंशन भुगतान, विश्वविद्यालय

और सरकारी कॉलेज शिक्षकों के समान चिकित्सा सुविधाएं, सहायता प्राप्त कॉलेजों के लिए

नोशनल वेतन वृद्धि और 25 लाख रुपये की बढ़ी हुई ग्रेच्युटी लागू करना शामिल था।

डॉ.

सुभाष शर्मा ने शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों पर सेमिनार आयोजित करने की आवश्यकता पर

बल दिया। राज्य अध्यक्ष प्रो. दिले राम चौधरी ने आश्वासन दिया कि संगठन की कार्यप्रणाली

पूरी तरह पारदर्शी रहेगी और किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता नहीं होगी। आरसीपीटीएफ के उपाध्यक्ष प्रो. अत्तर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top