



गोरखपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रातज़िक अध्ययन (सैन्य विज्ञान) विभाग में आज (26 सितंबर 2025) सत्र 2024-25 के दौरान सेवानिवृत्त हुए विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. श्रीनिवास मणि त्रिपाठी के सम्मान में एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन 30 जून 2025 को प्रो. त्रिपाठी की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में किया गया।
समारोह की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार सिंह ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “प्रो. श्रीनिवास मणि त्रिपाठी एक आदर्श शिक्षक की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने न केवल शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया, बल्कि संस्था को एक अनुशासित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण कार्यसंस्कृति भी प्रदान की।”
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ शिक्षकों एवं प्रोफेसर त्रिपाठी के सहकर्मियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें एक अग्रणी नेतृत्वकर्ता, उच्चकोटि के शोधकर्ता, कुशल प्रशासक और विवादों से रहित व्यक्तित्व बताया। वक्ताओं ने कहा कि प्रो. त्रिपाठी ने रक्षा एवं स्त्रातज़िक अध्ययन विषय में गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ एक स्थायी छवि निर्मित की है।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने अपने विश्वविद्यालयीय जीवन के 42 वर्षों की स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने कहा, “मैंने शिक्षण को कभी नौकरी नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम समझा। विद्यार्थियों के प्रति मेरा समर्पण सदैव मेरे भीतर जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का भाव उत्पन्न करता रहा है। शिक्षकों को केवल ज्ञानार्जन नहीं, बल्कि जीवनमूल्य देने वाला बनना चाहिए।”
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति-कुलपति एवं विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. हरि सरन प्रो. प्रदीप कुमार यादव, प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा, कला संकायाध्यक्ष प्रो. राजवंत राव, विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. जितेंद्र कुमार मिश्रा, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी,गणित विभाग के सेवानिवृत्त प्रो. विजय कुमार, प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव, अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. संदीप दीक्षित एवं प्रो. सत्यपाल सिंह सहित अनेक शिक्षकों ने अपना भावमय उद्बोधन दिया ।
रक्षा एवं स्त्रातज़िक अध्ययन विभाग के सहायक आचार्यगण — डॉ. प्रवीन कुमार सिंह, डॉ. आरती यादव, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अभिषेक सिंह, एवं डॉ. श्रीभगवान सिंह, प्रो. असीम सत्यदेव, डॉ. रामप्रसाद यादव, डॉ. शुभ्रांशु शेखर सिंह, डॉ. अंशुमान सिंह समेत विभाग के शोध छात्र-छात्राएं, परास्नातक एवं स्नातक के विद्यार्थी तथा विभिन्न विभागों से आए शिक्षकगण भी इस भावनात्मक अवसर पर उपस्थित रहे।
समारोह का समापन प्रो. त्रिपाठी के प्रति कृतज्ञता एवं शुभकामनाओं के साथ हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
