Haryana

हरियाणा कांग्रेस में अनुशासन समिति गठित, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक बने चेयरमैन

चंडीगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी और अनुशासनहीनता पर लगाम लगाने के लिए पार्टी हाईकमान ने अनुशासन समिति का गठन कर दिया है। मंगलवार की रात इस समिति को अधिसूचना पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की।

पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक को चेयरमैन बनाया गया है। उनके साथ जगाधारी विधायक अकरम खान, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी और पूर्व विधायक अनिल धन्तौड़ी को सदस्य बनाया है। इसी तरह एडवोकेट रोहित जैन को कमेटी का सदस्य सचिव नियुक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र भेजा था।

कांग्रेस हाईकमान ने कमेटी के गठन में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा है। चेयरमैन धर्मपाल मलिक पूर्व सांसद और संगठन के अनुभवी नेता माने जाते हैं। सदस्य अकरम खान अल्पसंख्यक वर्ग से हैं, कैलाशो सैनी महिला प्रतिनिधित्व का प्रतीक हैं, जबकि अनिल धंतौड़ी संगठन के पुराने चेहरे हैं। वहीं एडवोकेट रोहित जैन को सदस्य सचिव बनाकर कानूनी पक्ष को भी मजबूती दी गई है। इस टीम के गठन से कांग्रेस नेतृत्व ने हरियाणा में किसी एक गुट को तरजीह देने के बजाय संतुलित चेहरों को आगे लाने की रणनीति अपनाई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top