Uttar Pradesh

पूर्ण निष्ठा और समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें अध्यापक : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने नए शैक्षिक सत्र पर बच्चों बाटी किताबें

कानपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । बच्चों, मन लगाकर पढ़ाई करें, यही समय है जब आप अपने भविष्य की नीव मजबूत कर सकते हैं। देश को आप जैसे होनहारों की आवश्यकता है। यह बातें मंगलवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कर्नलगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय भैंसिया हाता में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए नन्हें बच्चों का टीका कर स्वागत करते हुए कही।

जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 54 छात्र पंजीकृत हैं। उन्होंने बच्चों को संख्या वृद्धि बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में दिव्यांग अनुकूल शौचालय, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम द्वारा कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मैं समस्त अध्यापक गण जो वास्तव में मां सरस्वती के प्रतिनिधि हैं, से अपील करता हूं कि वे पूर्ण निष्ठा और समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही, अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें।

जिलाधिकारी ने कहा कि मैं सभी अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को नवशैक्षिक सत्र के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। विश्वास है कि शिक्षा विभाग और सहयोगी संस्थाएं मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयीय सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करेंगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष निदेशालय के समन्वित प्रयासों से सभी विद्यार्थियों को समय पर किताबें और शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई गई है जिससे सत्र की शुरुआत व्यवस्थित एवं सकारात्मक ढंग से हुई।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top