

रामगढ़, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड के रामगढ़ में बाजार समिति स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बड़े उत्साह के साथ शुक्रवार को स्वदेशी सप्ताह मनाया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के आचार्य नागेश्वर साव ने कहा कि हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग अधिक से अधिक करना चाहिए, जिससे न केवल हमारे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि छोटे कारीगर और स्थानीय उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बच्चों से दैनिक जीवन में विदेशी वस्तुओं का परित्याग कर, स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील भी की।
विद्यालय की शिक्षिका बबीता कुमारी ने कई स्वदेशी वस्तुओं के चित्र दिखाते हुए बच्चों का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा की स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर के भी देश की सेवा की जा सकती है, देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने स्वदेशी उत्पादों से संबंधित प्रदर्शनी, स्लोगन लेखन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने सभी को स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने का संकल्प भी दिलाया गया ।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
