Uttrakhand

राउमावि घोल्डानी में आपदा प्रशिक्षण

फोटो-17 एनटीएच 22-प्रतापनगर ब्लाक के राउमावि घोल्डानी में आपदा प्रबंधन विभाग के कार्मिक छात्रों व स्टाफ को आपदा को लेकर प्रशिक्षण देते हुए

नई टिहरी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालयों के लिए चलाये जा रहे स्कूल सेफ्टी परआधारित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रतापनगर ब्लॉक के राउमावि घोल्डानी में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन, न्यूनीकरण व त्वरित राहत-बचाव कार्य के साथ जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी के तत्वाधान में मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी ने प्रशिक्षण व जनजागरूकता में छात्रों व स्टाफ को तमाम तरह की जानकारियां दी।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं प विद्यालय कार्मिकों को क्षेत्र के अंतर्गत विद्यमान तथा संभावित प्राकृतिक आपदाओं के विषय में जानकारी दी गई। आपदा के प्रकार आपदा के पहले, आपदा के दौरान और पश्चात की कार्यवाही के बारे में बताया गया।

जिसमें आपदा से पूर्व तैयारी, सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। बेसिक उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्थिति के समय क्या करें, स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार, आग से बचने के तरीके और बाढ़ से बचाव के तरीके आदि संबंधित जानकारी के साथ जनपद आपातकालीन, राज्य आपातकाल व अन्य आपातकालीन के लिए टोल फ्री नंबरों की जानकारी। विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गों को लेकर बताया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों व स्टाफ को प्रशिक्षण का लाभ लेने की अपील करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग का आभार जागरूकता करने को लेकर जगाया।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top