Maharashtra

43 गणेशोत्सव मंडलों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

मुंबई, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । गणेशोत्सव के दौरान किसी भी आपदा से निपटने और लोगों की सुरक्षा के लिए मुंबई के 43 गणेश मंडलों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

मुंबई मनपा के ‘जी उत्तर’ वार्ड के 43 गणेशोत्सव मंडलों के 47 प्रतिनिधियों को गुरुवार को आपातकालीन प्रबंधन और सुरक्षा जागरूकता का प्रशिक्षण दिया गया। जन भागीदारी और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गणेशोत्सव को सुचारू, आनंदमय और दुर्घटना-मुक्त बनाने के उद्देश्य से बीएमसी की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में भाग लेने वाले बोर्ड के प्रतिनिधियों को अग्नि सुरक्षा, पुलिस नियम, विद्युत सुरक्षा और स्वास्थ्य आपातकालीन उपायों आदि के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। इस बात पर ज़ोर दिया गया कि प्रत्येक मंडल के पास कम से कम एक अग्निशामक यंत्र और प्रशिक्षित स्वयंसेवक हों। प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

दादर (पश्चिम) स्थित वनिता समाज मंदिर में आयोजित कार्यशाला का संचालन आपातकालीन प्रबंधन विभाग के उप मुख्य अधिकारी (प्रशिक्षण) राजेंद्र लोखंडे, शिवाजी पार्क मैदान अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी हरीश नारकर, पुलिस निरीक्षक सुनीता कुदाल और साधना निकम, बेस्ट प्रशिक्षण केंद्र के उप-अभियंता हरीश और केईएम अस्पताल के डॉ. किरण वाल्के आदि उपस्थिति में किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top