Uttrakhand

बारिश का रेड अलर्ट के चलते आपदा प्रबंधन की बैठक, अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

बैठक के दौरान

हरिद्वार, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग के दाे दिन भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन चाैकन्ना है। जनपद में जलभराव एवं किसीअप्रिय घटना से निपटने के लिए तहसील प्रशासन ने जिला आपदा प्रबंधन की बैठक की और सभी संबंधित अधिकारियाें काे अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए

गए।

साेमवार काे अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने तहसील सभागार लक्सर में जिला आपदा प्रबंधन की बैठक आहूत की। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बताया कि तहसील लक्सर क्षेत्र जलभराव की दृष्टिगत सवेंदनशील है। यदि भारी वर्षा के कारण किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, तो जल निकासी के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ त्वरित गति से कार्य करें। भारी वर्षा के कारण यदि कोई परिसंपत्ति एवं परियोजना क्षतिग्रस्त होती है तो उसका आकलन प्रस्ताव तत्काल फोटोग्राफ सहित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्हाेंने कहा कि जलभराव अथवा कोई घटना गठित होने पर इसकी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, तहसील कन्ट्रोल रूम एवं बाढ़ चौकियों में उपलब्ध कराएं, ताकि तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जा सके। ऐसे में लोगों के लिए बनाए गए राहत शिविर में पहुंचाने की कार्यवाही की जाए। अपर जिलाधिकारी नेगी ने कहा कि सभी राहत शिविरों में खाद्य सामग्री, बिस्तर, पानी, विद्युत एवं शौचालय की व्यवस्था भी सुनाश्चित की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग, जल् संस्थान एवं पेयजल निगम को भी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

बैठक में उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, तहसीलदार लक्सर, सीओ लक्सर नताशा सिंह, डीएसओ तेजबल सिंह, एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल देवेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विमल कुमार, तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top