Uttrakhand

छात्रों को दी आपदा प्रबंधन फर्स्ट एड की जानकारी

रेडक्रॉस सोसायटी उत्तरकाशी छात्रों को प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाते हुये

उत्तरकाशी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तरकाशी ने राइंका कालेज उत्तरकाशी के 30 छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया ।

बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित राइंका कालेज उत्तरकाशी के 30 छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी सीएमओ डा.पांगती व रेडक्रॉस के चैयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने किय। इस मौके पर डा. पांगती ने कहा कि प्राथमिक उपचार की जानकारी हरएक नागरिक को होनी जरूरी है। कहा कि अन्य देशों में सभी को प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दी जात

इस मौके पर प्रकाश भद्री, संतोष शकलानी,जुगल किशोर भट्ट,गिरीश चंद्र असवाल,सुधीर बलूनी, नवीन,अजीत, आदेश सहित स्कूली छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top