
देहरादून, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों व लोगों के लिए केवल बारह सौ करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को ऊंट के मुंह में जीरा बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह ऐलान उत्तराखंड की जनता को निराशा करने वाला है।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह पहाड़ के लोगों के घाव में नमक छिड़कने जैसा है। जिस व्यापकता की आपदा आई है वो २०१३ जैसी आपदा है और उसी तरह का नुकसान पूरे राज्य में में हुआ है। आज से बारह साल पहले केंद्र की डॉक्टर मनमोहन सिंह सरकार ने उत्तराखंड के लिए 21 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया था। आज जो पैकेज प्रधानमंत्री ने घोषित किया है वो नाकाफी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
