Uttar Pradesh

महोबा में दिव्यांग छात्रों ने भ्रमण कर ऐतिहासिक धरोहरों का जाना महत्व

हरी झंड़ी दिखाकर वाहन को किया रवाना
ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण करते छात्र

महोबा, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में समग्र शिक्षा अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों को शुक्रवार को एक्सपोजर विजिट कराई गई। दिव्यांग छात्रों को ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू कराया गया। उनके भौगोलिक महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। भ्रमण को लेकर छात्रों में उत्सुकता देखने को मिली है।

शुक्रवार को कबरई विकास खंड के स्पेशल एजुकेटर सुनील दीक्षित ने बताया कि यह विजिट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा के निर्देशन तथा समन्वयक शशांक सचान के संयोजन में कराई गई। दिव्यांग छात्रों को रहेलिया सूर्य मंदिर, खकरा मठ, शिव तांडव इको पार्क, विजय सागर पक्षी विहार, कीरत सागर जैसी ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण कराया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए भ्रमण के दौरान जलपान आदि की व्यवस्था भी की गई। ऐतिहासिक स्थल भ्रमण के दौरान छात्रों को स्थान की ऐतिहासिकता तथा भौगोलिक महत्व का ज्ञान कराया गया। इस मौके पर सुनील गोस्वामी, राजकुमार मौर्य, दिनेश चैहान, लक्ष्मण, अनुज कुमार तिवारी, अनिल कुमार नायक, लाल चंद्र समेत अन्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी