
बलिया, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिव्यांग बालक नीलेश राजभर अब दूसरों के सहारे नहीं, बल्कि अपने से ही स्कूल जाएगा। यह सब सम्भव तब हुआ, जब जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की उस पर नजर पड़ी। उन्होंने बुधवार को नीलेश को व्हीलचेयर दिलवाई।
मनियर ब्लाक के पिलूई निवासी नरेन्द्र राजभर का बेटा निलेश राजभर दिव्यांग है और प्राथमिक विद्यालय पिलुई में कक्षा एक का छात्र है। व्हीलचेयर के अभाव में वह अन्य बच्चों की सहायता से स्कूल जाया करता था। आज जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देशित किया कि बालक निलेश का दिव्यांग प्रमाण पत्र तत्काल बनाया जाए और उसे व्हीलचेयर प्रदान की जाए।
जिलाधिकारी स्वयं निलेश से मिलने पहुंचे और उसे अपने हाथों से व्हीलचेयर सौंपी। जिलाधिकारी ने निलेश को चॉकलेट भी दी, जिससे उसका चेहरा खुशी से खिल उठा। उन्होंने न केवल निलेश से आत्मीय संवाद किया, बल्कि उसकी मां से भी मिलकर बच्चे को नियमित स्कूल भेजने को कहा।
जिलाधिकारी ने नीलेश से कहा कि स्कूल जरूर जाना। उन्होंने यह भी पूछा कि निलेश के पास स्कूल ड्रेस, कॉपी, किताब आदि हैं या नहीं, जिस पर उसने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि हमारे पास सब कुछ है। जिलाधिकारी ने उसे स्कूल यूनिफॉर्म में ही स्कूल जाने और मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी