
कानपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल योजना के अंतर्गत विधायक नीलिमा कटियार ने पांच दिव्यांगजन को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित की। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर उनके कार्यालय परिसर, दलहन रोड, केशवपुरम चौराहा नगर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांगजन को विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप, यदि दोनों पति-पत्नी दिव्यांग हों, तो 35,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। रोजगार के लिए दुकान संचालन पर 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन पेंशन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपये व कुष्ठावस्था पेंशन के लिए प्रतिमाह तीन हजार की धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि जो दिव्यांगजन ट्राइसाइकिल अथवा अन्य योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, वे तत्काल जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा विधायक नीलिमा कटियार ने अपनी विधायक निधि से 25,000 रुपये अधिकतम धनराशि उपलब्ध कराने तथा अतिरिक्त व्यय की भरपाई के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
