Uttar Pradesh

शहर में जगह-जगह न फैली रहे गंदगी, ध्यान दें जिम्मेदार कर्मचारी नहीं तो होगी कार्रवाई : नगर आयुक्त

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सुधीर कुमार

कानपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता एवं अन्य दायित्वों के निर्वहन संबंधी कार्यों का स्थलीय जायजा लिया गया। भ्रमण कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समयानुसार संपन्न हुआ, जिसमें नगर की सफाई व्यवस्था, सीएम ग्रिड परियोजनाएं तथा अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।

साथ ही सभी शिफ्टों में कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए। ताकि शहर वासियों को साफ-सुथरा वातावरण मिल सके।

इस दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत संबंधित व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों से जुर्माने के रूप में 90,000 रुपए की वसूली की गई। इसी क्रम में नगर की प्रमुख सड़कों एवं फुटपाथों पर अनधिकृत रूप से रखे गए। निर्माण सामग्री व मलबा आदि के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। उक्त सामग्री रखने वालों से यूजर चार्ज एवं जुर्माने के रूप मे वसूली की गई।

इसके अलावा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य की स्थिति का जायजा लेते हुए कचरा एकत्रीकरण वाहनों की उपस्थिति, वेस्ट सेग्रीगेशन व्यवस्था एवं जीपीएस निगरानी की समीक्षा की गई। क्षेत्रीय निवासियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर नगर आयुक्त ने आवश्यकतानुसार सुधारात्मक निर्देश भी मौके पर दिए। सीएम ग्रिड फेज-2 अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया गया, जिसमें नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग, एवं सड़क चौड़ाई की गुणवत्ता की जांच की गई। कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त ने संबंधित अभियंताओं को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

शहर में अधिकांश मार्ग के दोनों ओर कूड़ा निष्पादन, अतिक्रमण की स्थिति, नाली की सफाई एवं फुटपाथ की स्थिति का मूल्यांकन किया गया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नियमित रूप से इन क्षेत्रों की सफाई की निगरानी की जाए एवं समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top