Jharkhand

अधिक कीमत पर उर्वरक की बिक्री पर होगी कार्रवाई : निदेशक

बीज दुकान की फाइल फोटो

रांची, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । सब्सिडी रहित उर्वरकों की टैगिंग और निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कृषि निदेशालय को विगत माह से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि कई स्थानों पर यूरिया के साथ अन्य सब्सिडी रहित उर्वरकों की टैगिंग की जा रही है और उन्हें निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है। इन शिकायतों पर विभागीय मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की के निर्देश के बाद कृषि निदेशक भोर सिंह यादव ने गुरुवार को सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर जांच करने का आदेश दिया है।

विभागीय पत्र में कहा गया है कि यदि कोई थोक या खुदरा विक्रेता निर्धारित दर से अधिक कीमत पर उर्वरक बेचते पाया जाता है तो उसके खिलाफ लाइसेंस निलंबन या रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में पूरे राज्य में उर्वरकों की उपलब्धता, गुणवत्ता, मानकों और बिक्री दर की गहन जांच की जा रही है।

उल्‍लेखनीय है कि राज्य सरकार ने किसानों से किसी भी प्रकार की कालाबाजारी, जमाखोरी या अधिक कीमत वसूलने की शिकायत सीधे किसान कॉल सेंटर के टोल-फ्री नंबर 1800-123-116 पर दर्ज कराने की अपील की है। साथ ही कृषकों और विक्रेताओं से यह भी अनुरोध किया गया है कि केवल उन्हीं विक्रेताओं से उर्वरक खरीदें जिन्हें जिला कृषि कार्यालय से विधिवत लाइसेंस प्राप्त हो।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top