Assam

वित्तीय घोटाले के आरोप में समवाय समिती लिमिटेड का निदेशक गिरफ्तार

गोलाघाट (असम), 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला के बोकाखात स्थित भारती संचय और ऋण प्रदान समवाय समिती लिमिटेड के निदेशक मंजील पेगु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बोकाखात पुलिस ने आज बताया है कि बीती रात जोरहाट जिला के लिचुबारी से मंजील पेगु को बोकाखात पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पिछले तीन वर्षों के वित्तीय रिपोर्ट में बड़े वित्तीय घोटाले का आरोप समवाय समिति के खिलाफ लगाया गया था। जिसके कारण जोरहाट के रजिस्ट्रार को-आपरेटिव सोसाइटी ने समवाय को बंद कर दिया है। समवाय बंद होने के बाद जमाकर्ता अपने प्राप्य धन की तलाश में परेशान हो रहे थे।

गिरफ्तार हुए निदेशक मंजील पेगु से बोकाखात पुलिस अधिक पूछताछ जारी रखे हुए है। वर्तमान में बोकाखात पुलिस ने कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इस बीच बोकाखात की भारती संचय और ऋण प्रदान सहकारी समिति लिमिटेड के बड़े वित्तीय घोटाले के संदर्भ में निदेशक समेत बोर्ड के सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए राइजर दल की बोकाखात महकुमा समिति के सौजन्य से विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विरोध कार्यक्रम में शामिल लोग अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ प्राप्य धन को लौटाने की मांग करते हुए बोकाखात की समजिला आयुक्त को एक स्मारक पत्र प्रदान किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / Monoj Kumar Saikia

Most Popular

To Top