Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू में हिन्दी, अंग्रेजी सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं में एमए, बीए‌ करने का‌‌ सुनहरा मौका: निदेशक

विश्वविद्यालय का प्रतिकात्मक फोटो

कानपुर, 20 जून (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कैंपस परिसर में स्कूल आफ़ लैंग्वेजेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के नवाचारों को आत्मसात किए हुए नैक ए प्लस प्लस ग्रेड का विश्वविद्यालय छात्रों की पहली पसंद है। स्कूल आफ़ लैंग्वेजेज में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, और प्राकृत में एमए सहित बीए आनर्स अंग्रेजी, बीए (सामान्य) सभी विषयों के साथ, सर्टिफिकेट इन जर्मन, रसियन, फ्रैंच, स्पैनिश आदि कोर्सेज में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। यह जानकारी शुक्रवार को स्कूल ऑफ लैग्वेजेज विभाग के निदेशक डॉ सर्वेश मणि त्रिपाठी ने दी है।

निदेशक डॉ सर्वेश ने बताया कि स्कूल आफ़ लैंग्वेजेज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत यूजीसी नेट/ जेआरएफ सहित एस एस सी, यूपीएससी आदि की निःशुल्क तैयारी भी करवायी जाती है। स्कूल आफ़ लैंग्वेजेज में संचालित कोर्सेज में एडमिशन के लिए छात्र विश्वविद्यालय की बेवसाइट से आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश ले सकते हैं। पंजीकरण के बाद छात्रों को काउंसलिंग में शामिल होना होगा। इसके बाद ही प्रवेश मिल सकेगा।

स्कूल ऑफ लैग्वेजेज के निदेशक डॉ सर्वेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि आने वाले दिनों में हम एआई, मशीन लर्निंग और गूगल विभिन्न भारतीय भाषाओं में अपने संस्करण ला रहे हैं। हिंदी को लेकर लगातार रोजगार के नए अवसर भी सामने आ रहे हैं। अंग्रेजी, हिंदी सहित भारतीय भाषाओं में एमए, बीए करने के बाद छात्र असिस्टेंट प्रोफेसर, पीजीटी, टीजीटी, भाषा अधिकारी, अनुवादक सहित बहुत से पदों पर सरकारी सेवा में अवसर पा‌ सकेंगे।

स्कूल आफ़ लैंग्वेजेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों का विवरण

एम. ए. हिंदी- सीट -60 फीस 13000 (वार्षिक) योग्यता न्यूनतम 45 प्रतिशत के साथ स्नातक।

एम ए -अंग्रेजी- सीट‌ 60, फीस 13000 योग्यता न्यूनतम 45 प्रतिशत के साथ स्नातक

एम ए – संस्कृत, सीट 30, फीस 13000, योग्यता न्यूनतम 45 प्रतिशत के साथ स्नातक।

एम ए – प्राकृत , सीट 30, फीस 13000, योग्यता न्यूनतम 45 के साथ स्नातक।

बीए- आनर्स (अंग्रेजी) सीट 60, फीस 26000 योग्यता न्यूनतम 45 के साथ इण्टर या समकक्ष ।

बीए (सामान्य) सीट 90, ‌फीस 16000(वार्षिक) योग्यता न्यूनतम 45 प्रतिशत से इण्टर या समकक्ष।

सीसी इन जर्मन, सीट्स 30, फीस 16000

सीसी इन फ्रेंच, सीट्स 20, फीस 16000

सीसी इन मंडारीन, 20 सीट्स फीस 16000

सीसी इन रशियन, सीट्स 20, फीस 16000

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top