
—प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के पहले महानिदेशक ने मंडलीय,एसवीएम भेलूपुर व सीएससी दुर्गाकुंड का किया निरीक्षण
वाराणसी,28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के एक दिन पहले गुरूवार को महानिदेशक प्रशिक्षण (चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश) डॉ पीके अरुण ने जनपद के प्रमुख सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया। महानिदेशक ने संचालित चिकित्सकीय सेवाओं के बारे में जानकारी भी ली।
श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय कबीरचौरा वाराणसी में निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार भी मौजूद रहे। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने चिकित्सालय में दी जा रही हृदयाघात परियोजना के अंतर्गत सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। इसके पश्चात महानिदेशक ने एसबीएम भेलूपुर एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड का निरीक्षण किया। दोनों अस्पतालों में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हृदयाघात परियोजना के अंतर्गत 166 मरीजों की जान बचाई जा चुकी है। इन चिकित्सा इकाइयों पर हड्डी रोग से ग्रसित मरीजों की सर्जरी, सामान्य सर्जरी, फिजियोथैरेपी सहित उच्च स्तरीय पैथोलॉजी सेवाएं प्रदान की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कक्ष में मौजूद अन्य जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी महानिदेशक ने अपने जनपदों में बनारस की भांति चिकित्सा सेवाओं को उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
