


जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जोधपुर रेंज में अपराधों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस के महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर का दौरा किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ एक गहन समीक्षा बैठक की, जिसमें अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
पुलिस कंट्रोल रूम के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस बैठक में महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज राजेश मीना और बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने महानिदेशक की अगवानी की। पुलिस लाइन में जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बैठक में उपमहानिरीक्षक पुलिस कार्मिक आलोक श्रीवास्तव और डीजीपी के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर कुंवर राष्ट्रदीप भी शामिल हुए।
समीक्षा बैठक में डीजीपी शर्मा द्वारा जिला एसपी से जिलावार अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए चुनौतियां एवं नवाचार, सीमावृति जिले सभी एजेन्सियो से तालमेल रखकर अपराधों की रोकथाम के लिए विभिन्न अभियानों का संचालन, लम्बे समय से पैण्डिंग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, महिलाओं, बालकों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अपराधों की रोकथाम एवं मामलों का त्वरित निस्तारण, थाना/कार्यालय में आने वाले परिवादियों के साथ शालीनता से व्यवहार एवं तस्सली पूर्वक सुनने एवं त्वरित कार्रवाई को कहा।
उन्होंने पुलिसिंग की गुणवता, नशे की प्रवृति की रोकथाम, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर अपराधियो के विरूद्व कार्यवाही, केस ऑफिसर स्कीम का प्रभावी क्रियान्वयन, फरार अपराधियो की शीघ्र दस्तयाबी, सम्पति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम, साईबर अपराधो की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी कार्यवाही, झूठे प्रकरण दर्ज करवाने वालो के विरूद्व कार्रवाई , नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन सहित विषयो पर विस्तार से विचार-विमर्श कर दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
इस बैठक में जोधपुर ग्रामीण, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा और फलौदी जिलों के पुलिस अधीक्षक और मनोनीत वृताधिकारी व थानाधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक के बाद महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की। उन्होंने मीडिया से पुलिस के प्रयासों में सहयोग की अपील करते हुए बताया कि पुलिस जनता के साथ मिलकर काम करके ही अपराधमुक्त समाज का निर्माण कर सकती है।
—————
(Udaipur Kiran)
