रुद्रप्रयाग, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक ने जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात 7 पुलिस कार्मिकों को उनके कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति डिस्क गोल्ड और प्रशस्ति डिस्क सिल्वर से सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक ने कार्मिकों को बधाई दी है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि देहरादून में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने जनपद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात वाचक निरीक्षक सुरेश चंद्र बलूनी को प्रशस्ति डिस्क गोल्ड से सम्मानित किया। वहीं, गुप्तकाशी थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप पंत, साइबर सैल में तैनात मुख्य आरक्षी नवनीत सिंह, पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी प्रदीप सिंह, पुलिस चौकी केदारनाथ में तैनात मुख्य आरक्षी संजय पुरी, पुलिस चौकी गौरीकुंड में तैनात आरक्षी अर्जुन सिंह और विनोद सिंह को प्रशस्ति डिस्क सिल्वर से सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होंन पुलिस कार्मिकों से भी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में निष्ठा से अपने कत्र्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया।
इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन रतूड़ा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं, पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल और पुलिस चौकी फाटा में पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने ध्वजारोहण किया। पुलिस जवानों ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किये।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
