Uttrakhand

पुलिस महानिदेशक ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते पुलिस महानिदेशक।

देहरादून, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने आज स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’ व पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ प्रदान कर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमारे समक्ष कई महत्वपूर्ण चुनौतियां रहीं, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था संबंधी प्रकरण, नए आपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन, विभिन्न वृहद आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्नोलॉजी का प्रयोग, साइबर स्पेस की लगातार मॉनिटरिंग, प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य और ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही अथक परिश्रम और प्रयास से के साथ ही सभी क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की।

अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन एपी अंशुमान आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top