
अररिया 03 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज के कोठीहाट रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में प्रखंड एवं नगर कांग्रेस कमिटी की ओर से रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष अमितेश गुड्डू ने किया।
जनसंवाद कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव एवं बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम,फारबिसगंज विधानसभा प्रभारी नोमान साहब,जिलाध्यक्ष शाद अहमद,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।
आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एआईसीसी सदस्य शाहनवाज आलम ने कार्यकर्ताओं से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से लग जाने की अपील की।उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर कमर कस लेने की बात करते हुए कांग्रेस की योजनाओं और विचारधारा को घर घर पहुंचाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कांगड़े एक कार्यकर्ता हरेक जाती और समुदाय के लोगों के बीच जाकर उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करने का विश्वास जगाने की अपील की।उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है,जो सभी जाति,समुदाय को साथ लेकर भाईचारे के विश्वास के साथ काम करती है।कांग्रेस नफरत की नहीं,बल्कि भाईचारगी वाली विचार को पार्टी है।
जनसंवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण की दिशा में सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
