
धर्मशाला, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि केंद्र सरकार ने एमबीबीएस पास कर चुके डॉक्टरों की मल्टी स्किलिंग के लिए वर्ष 2020 से 9 डिप्लोमा कोर्स शुरू किये हैं। उन्होंने बताया कि इन डिप्लोमा कोर्सों के लिए दाखिला नीट-पीजी के माध्यम से किया जाता है तथा कोई भी पात्र एमबीबीएस डॉक्टर इसमें दाखिला ले सकता है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने यह जानकारी लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सदन में दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला अस्पतालों में कार्य कर चुके डॉक्टरों के लिए कोई वरीयता नहीं है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मेडीकल सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम अधिसूचित किया है जिसके अन्तर्गत पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों को जिला अस्पतालों में तीन महीने की पोस्टिंग, ट्रेनिंग को अनिवार्य कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में मदद मिली है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करने वाले डॉक्टरों को पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले में वरीयता प्रदान की जाती है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए इन क्षेत्रों में कार्यरत स्पैशलिस्ट डॉक्टरों को हार्ड एरिया अलाउंस प्रदान किया जा रहा है ताकि वह इन क्षेत्रों में सेवा प्रदान करने के लिए आकर्षित हो।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को वशिष्ठ सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ आदि कुशल डॉक्टरों को सम्मान राशि प्रदान की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
