HimachalPradesh

सिरमौर के दिनेश ठाकुर करेंगे एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व

नाहन, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बेला के गांव डिम्टी के दिनेश ठाकुर एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता आगामी 5 से 9 नवंबर 2025 तक चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। दिनेश ठाकुर 200 मीटर और 400 मीटर रेस में भारत की ओर से मैदान में उतरेंगे। इस बात की जानकारी मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन के सचिव भीष्म चौहान ने दी।

राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब रेजिमेंट में अपनी पहचान बना चुके गोल्ड मेडलिस्ट दिनेश ठाकुर ने लगभग 9 वर्ष वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैनीधार में बतौर व्यवसायिक शिक्षक भी अपनी सेवाएं दी है। इसके साथ ही वह इन दिनों सिविल अस्पताल शिलाई में काउंसलर के रूप में समाज सेवा में भी सक्रिय हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top