
डिंडौरी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र में बुधवार दाेपहर काे बाइक और माल वाहक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा बिझोरीगांव में हुआ। जिसमें दाे लाेगाें की मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हो गए। घायलाें में एक की हालत गंभीर हाेने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया है। कोतवाली पुलिस प्रकरण की विवेचना कर रही है।
घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। जानकारी के अनुसार सतीश परस्ते पुत्र महेश परस्ते उम्र 19 साल, अरविंद परस्ते पुत्र प्रेम सिंह परस्ते उम्र 22 साल दोनों निवासी ग्राम बिलाईखार और प्रियंका मरावी पुत्री महीपत मरावी उम्र 22 साल निवासी बरनई एक बाइक में डिंडोरी से बरनई जा रहे थे। इसी तरह माल वाहक चालक सुफल पारना पुत्र पन्नीलाल उम्र 45 साल निवासी ग्राम पिंडरुखी मालवाहक में सामग्री लोड कर डिंडोरी की ओर आ रहा था। इस दाैरान दोपहर करीब 12 बजे गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बिझोरी में मेन रोड में दोनों वाहन आमने-सामने भिड़ गए। घटना में बाइक चालक अरविंद परस्ते और मालवाहक के चालक सफल पारना की मौत हुई है। सतीश का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं प्रियंका को जिला चिकित्सालय से जबलपुर रेफर कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस प्रकरण की विवेचना कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
