Madhya Pradesh

डिंडौरीः सांदीपनि विद्यालय में पीएम जनमन योजना के तहत 50-50 सीटों वाले छात्रावासों का हुआ भूमिपूजन

डिंडौरीः सांदीपनि विद्यालय में पीएम जनमन योजना के तहत 50-50 सीटों वाले छात्रावासों का हुआ भूमिपूजन

डिण्डोरी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सांदीपनि विद्यालय, नरिया में 50-50 सीटों वाले बालक एवं बालिका छात्रावास के निर्माण के लिए मंगलवार को वर्चुअल भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांता मजूमदार एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवं विद्यालयीन परिवार सांदीपनि विद्यालय नरिया द्वारा सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया गया। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने अतिथि एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम राइज विद्यालय शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है जो गरीब से गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा में बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के साथ विद्यालय के गुरू की महत्ता पर भी जोर दिया कि शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता होता है जो बच्चों का भविष्य का निर्माण करता है।

कार्यक्रम में कलेक्टर नेहा मारव्या, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य राजेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि अनुराग गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष रामकिशोरी ठाकुर, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जन जाति मोर्चा महेश धूमकेती, परसराम नागेश, पार्षद भागीरथ उरैती, मोहन नरवरिया, दयावती मरावी, सुरेंद्र मेहदेले, जिला परियोजना समन्वयक आर के मिश्रा, पारस सिंह, प्राचार्य बंशबहोर द्विवेदी, बीआरसी अरुण चौबे, संकुल प्राचार्य शहीद खान, विनोद मिश्रा, यूके त्रिपाठी, प्रवीण सोनकिया सहित पालक गण एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top