
डिंडाैरी, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जबलपुर-अमरकंटक हाईवे पर बुधवार दाेपहर काे एक लोडिंग ऑटो अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए है। घायलाें काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार घटना डिंडौरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र की है। जब ये लोग बड़खेरा गांव से शहपुरा बाजार जा रहे थे। एएसआई राकेश यादव ने बताया कि वाहन क्रमांक एमपी 20 जेडएम 3843 में करीब 10 ग्रामीण बाजार करने के लिए बड़खेरा गांव से शहपुरा जा रहे थे। इस दाैरान बुधवार दाेपहर करीब डेढ़ बजे जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर बड़खेरा गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन सवार 55 वर्षीय सतिया बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वाहन चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घायलों के बयान दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
